नवादा: बिहार के नवादा जिला अंतर्गत सीतामढ़ी थाना (Sitamarhi police station in Nawada) क्षेत्र के देवरा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. मारपीट के साथ फायरिंग भी की गयी. इसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी (Five injured in Nawada clash) हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पटना: नौबतपुर में मुखिया के घर पर फायरिंग, पति से मांगी थी 5 लाख की रंगदारी
पंचायत में सुलझा मामला, फिर हो गयी मारपीट:घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त गांव में दो पक्षों में घर बनाने के लिए जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस झगड़े को सुलझाने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई थी. बैठक में उपस्थित लोगों के सामने बातचीत कर विवाद को सुलझा दिया गया. उक्त जमीन पर मकान बनने का कार्य भी प्रारंभ हो गया. तभी निर्माण स्थल पर पीपल के पेड़ को लेकर फिर से विवाद होने लगा. बात इतनी बढ गयी कि मामला मारपीट व गोलीबारी तक पहुंच गई. झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.