नवादा: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंडलकारा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 500 कैदियों को कोरोना वैक्सीन दिया गया. कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार मंडल कारा मेंं विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 500 कैदियों को कोरोना रोधी टीका दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें:पटना: मसौढ़ी जेल में कैदियों के बीच कोरोना टीकाकरण शुरू, पहले दिन 20 को दिया गया टीका
कोरोना गाइडलाइन का पालन
अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी कैदियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कहा गया. साथ ही जेल के भीतर भी सभी कैदियों को मास्क लगाकर रखने को कहा गया. जिससे अन्य कैदी संक्रमण से बच सकें. हालांकि कैदियों को कोर्ट में हाजिरी पर नहीं जाने के कारण संक्रमण का खतरे से मुक्त माना जा रहा है. वहीं नए कैदियों की जांच के बाद ही जेल में रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जेल प्रशासन सतर्क, कैदियों का टीकाकरण शुरू
सरकार के निर्देश पर टीकाकरण
बता दें बिहार सरकार ने आम जनता के साथ-साथ कैदियों के भी टीकाकरण के लिए पहल की थी. सरकार का आदेश था कि बिहार में आम जनता के साथ-साथ जेल में रह रहे सभी कैदियों का भी टीका लगाया जाए, जिससे उनके बीच संक्रमण न फैले. इसी के आलोक में शिविर का आयोजन कर कैदियों का टीकाकरण किया गया है.