नवादा:जिले में उत्पाद विभाग के परिसर के अंदर और बाहर गंदगियों का अंबार लगा है, लेकिन नगर परिषद इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उत्पाद विभाग के 5 कर्मी डेंगू के शिकार हो गए है. फिर भी नगर परिषद या उत्पाद विभाग नहीं चेत रहा है. इस गंदगी के कारण यहां काम करने वाले उत्पाद विभाग के कर्मियों में डेंगू का डर हमेशा सताता रहता है. वे लोग मच्छरों और दुर्गंध के कारण परेशान रहते हैं.
नवादा में उत्पाद विभाग के 5 कर्मचारी डेंगू के शिकार, नगर परिषद नहीं दे रहा ध्यान - Numbers of dirt in Nawada
गंदगी के कारण होने वाले परेशानियों के बारे में उत्पाद विभाग के एसआई सुदर्शन कुमार ने बताया कि हमारे 5 स्टाफ डेंगू के से बीमार हो गए हैं. लेकिन आज तक नगर परिषद की ओर से साफ- सफाई को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया है.
5 कर्मी हो चुके हैं डेंगू के शिकार
बता दें कि डेंगू के शिकार हुए उत्पाद विभाग के 5 कर्मचारियों का इलाज पटना सहित कई अन्य जगहों पर चल रहा है. बताया जात है कि उत्पाद विभाग के सिपाही राजेश कुमार, विनोद कुमार सहायक आरक्षी निरीक्षक और सैप के जवान बृजेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, माधो सिंह को डेंगू हो गया है.
क्या कहते हैं उत्पाद विभाग के अधिकारी
इस गंदगी के कारण होने वाले परेशानियों के बारे में उत्पाद विभाग के एसआई सुदर्शन कुमार ने बताया कि हमारे 5 स्टाफ डेंगू से बीमार हो गए हैं. लेकिन आज तक नगर परिषद की ओर से साफ- सफाई को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया है. नगर परिषद की ओर से साफ सफाई अभियान में घोर लापरवाही की जा रही है. जिसकी वजह से डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ा है. साथ ही उन्होंने नगर परिषद के द्वारा मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग की जगह लिक्विड रूप में किसी कीटनाशक के छिड़काव की मांग की.