बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कोरोना से पहली मौत, हरियाणा से लौटा था युवक - पावापुरी मेडिकल कॉलेज

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि मृतक का सैंपल लिया गया. जिसकी पहली जांच पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ट्रू नेट मशीन के जरिए हुई थी. इसके बाद रिसैम्पलिंग कर जांच के लिए पटना भेजा गया. जहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

nawada
nawadanawada

By

Published : Jun 4, 2020, 12:34 PM IST

नवादाःजिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार वारसलीगंज निवासी कुछ दिनों पहले हरियाणा से आया था. उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान पावापुरी में हुई मौत
इस बाबत जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि मृतक का सैंपल लिया गया. जिसकी पहली जांच पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ट्रू नेट मशीन के जरिए हुई थी. जिसमें पॉजिटिव आने के बाद रिसैम्पलिंग कर जांच के लिए पटना भेजा गया. जहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इससे पहले युवक की मौत मंगलवार की सुबह पावापुरी विम्स में हो गई थी. मौत के बारे में हमें संज्ञान में आया है कि कोरोना के साथ उनको हर्ट और किडनी की भी समस्या थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट
106 पर पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्याबता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को 15 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद अब तक जिले में 106 कोरोना संक्रमितों के आंकड़े हो चुके हैं. हालांकि इसमें से 49 मरीज ठीक होकर वापिस अपने घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details