बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में लगी आग, 5 लाख की संपत्ति जलकर राख - नवादा में दुकान में आग

Fire in Nawada: नवादा में एक गिफ्ट दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को उसे बुझाने में 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. इस अगलगी की घटना में करीब 5 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

नवादा में गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में आग
नवादा में गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 2:31 PM IST

देखें वीडियो

नवादा: बिहार के नवादा जिले के कौआकोल बाजारस्थित एक गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में गुरुवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी. जिसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

नवादा में दुकान में आग:प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल दुर्गामंडप जाने वाली गली के सामने बाजार अवस्थित विक्की गिफ्ट कॉर्नर एंड रेडीमेड शॉप में गुरुवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे अचानक आग लग गई. घटना से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने की सूचना तुरंत ही पीड़ित दुकानदार छोटेलाल साव उर्फ छोटू साव के द्वारा कौआकोल पुलिस को दी गई.

अग्निशमन की टीम ने बुझाई आग: जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक दुकान के अंदर रखे नकदी समेत लगभग पांच लाख रुपये से अधिक के सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से गिफ्ट शॉप में अचानक आग लग गई.

आगलगी में सारा सामान जलकर राख: बताया कि अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग के नेतृत्व में कौआकोल थाना के अग्निचालक मानस कुमार, रोह थाना के सोनु कुमार रजक और पूरी टीम के द्वारा एक बड़ी वाहन और तीन छोटी वाहन के द्वारा लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया.

पढ़ें-VIDEO: वैशाली में आग लगने से 5 घर जलकर राख, सोना-चांदी के गहने व नकदी जल गए

Last Updated : Jan 4, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details