नवादा में धू-धूकर जलती कार नावादाःबिहार के नवादा में चलती कार में आग लग (Burning Car In Nawada) गई. जिसे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के पकरीबरावां कौवाकोल पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना मोड़ की है. जहां एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई. जिससे कार धू-धूकर जलने लगी. आनन-फानन में कार में बैठे लोग निकलकर जान बचाई. इस बीच महज कुछ ही मिनटों में कार जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ेंःBurning Car : गया में धूं-धूंकर जली कार, ड्राइवर समेत छह लोग थे सवार, देखें VIDEO
कार में दो लोग सवार थेः घटना के बारे में बताया कि सिकंदरा के गोलू कुमार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. कहा कि वह अपनी कार से पकरीबरावां से कौवाकोल जा रहा था. तभी यह घटना हुई. कार में उसके अलावा एक अन्य व्यक्ति सवार थे. आग लगने के बाद फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई, परंतु कार को जलने से बचाया नहीं जा सका. इस दौरान कार जलने की सूचना पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
आवागमन रहा बाधितःनवादा जिले में रहने वाले सोनू कुमार ने बताया कि कचना मोड़ के निकट यह घटना घटी. सोनू ने बताया कि कार के इंजन में आग लग गई. इंजन से चिंगारी निकलती देख कार सड़क किनारे खड़ी कर दी. इसके बाद कार से बाहर निकल आए. इसके बाद लपटों ने पूरी कार को चपेट में ले लिया. लपटों से घिरा देख लोग जहां तहां खड़े हो गए. काफी देर आवागमन बाधित रहा.
आग लगने का कारण का नहीं चला पताःस्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस वह फायर विभाग को दी. बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरी तरह कार जलकर खाक हो गयी है. कार काफी समय तक सड़क के किनारे धू-धूकर जलती रही. इससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन सवार भी लोग डर गए. चलती कार में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
"दो लोग कार से पकरीबरावां से कौवाकोल जा रहे थे. इसी दौरान इंजन से चिंगारी देने लगी. चिंनगारी को देख कार को साइड कर रोका और उतर गए. इसके बाद देखते ही देखते कार में आग लग गई. पुलिस के इसके बारे में सूचना दी गई है."-सोनू कुमार, कार मालिक