बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में रेडिमेड शॉप में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - नवादा के रेडिमेड शॉप में आग

नवादा के रेडिमेड शॉप में आग लग (Short Circuit In Nawada) गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. जिसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में रेडिमेड शॉप में लगी आग
नवादा में रेडिमेड शॉप में लगी आग

By

Published : Oct 7, 2022, 12:12 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में रेडीमेड कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग (Short Circuit At Cloth Shop In Nawada) लग गई है. रजौली प्रखंड में गुरुवार की रात ब्लॉक रोड स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगने से लाखों रुपये के कपड़े जलकर पूरी तरह से राख हो गये. यहां दुकान में उठते धुएं को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचें अग्निशामक वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढे़- पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू: दरअसल यह अगलगी का मामला रजौली प्रखंड बाजार का है. जहां रेडीमेड कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट में आग लग गई. जिसके बाद आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीणों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद ग्रामीणों ने इस अगलगी की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. फिर फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गये. जबकि दुकान के शटर बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आग बुझाने में सफलता नहीं मिली.

जब दुकान में आग लगने की सूचना संचालक कुंदन सिंह को मिली तो वो आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे और दुकान का ताला खोला. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया. इस घटना को देखने के लिए वहां पर कई लोग जमा हो गए. इस अगलगी की घटना के बाद लोगों ने कई तरह के कयास लगाये कि दुकान पर ज्यादा बैंक का लोन होने के कारण जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

"शाम में दुकान बंद करके अपने घर चला गया था. दुकान में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. लगता है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी".कुंदन सिंह, दुकान संचालक

यह भी पढे़-सासाराम और बक्सर में खेतों में लगी आग, सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details