नवादा: बिहार के नवादा सदर अस्पताल (Fire In Nawada Sadar Hospital) में आग लग गई. जिसके बाद मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आग की लपटे देख असपताल में भर्ती रोगी और उनके परिजनों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. सूचना बाद पहुंची दमकल की दो वाहन काफी मशक्कत बाद आग को बुझाने में सफल हुए. आग उस समय लगी, जब नीलाम कबाड़ी को गैस कटर से काटकर हटाया जा रहा था.
पढ़ें-बेगूसराय सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, परिजनों में मची अफरा-तफरी
गैस कटर की चिंगारी से लगी आग:दरअसल सदर अस्पताल का जर्जर वाहन, टेबल, कुर्सी, अलमीरा और बेड सहित अन्य लोहे का समान एमएसटीएस द्वारा नीलाम किया गया था. नीलामी का समान लेने वाले ठेकेदार कबाड़ को गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे. इस दौरान एक वाहन को गैस कटर से काटकर हटाने का प्रयास की जा रही थी, तभी गैस कटर की आग वाहन के टायर को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखत आग की लपटें अन्य समान को भी अपने लपेटें में ले लिया.
अस्पताल में भर्ती मरीजों में हड़कंप:आग की लपटे और धुआँ को देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका में इधर उधर भागने लगे, लकिन जब दमकाल की वाहन को आग बुझाते देखा, तब उनलोगों ने राहत की सांस ली. लोगों का मानना है कि कबाड़ी की लापरवाही से आग लगी है, यह तो गनीमत रहा कि आग की लपटे बढ़ने के पहले दमकल पहुंकर आग को काबू में कर लिया.
पढ़ें-नवादा: सदर अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल, हिरासत में 4 लोग