नवादा में चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग नवादा: बिहार के नवादा में एक 4 मंजिला मकान में आग (Fire Broke Out in Nawada) लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अगलगी की इस घटना में तीसरी मंजिल से एक महिला अपनी जान बचाने के लिए नीचे कूद गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामला नवादा जिले की कादिरगंज बाजार का है.
पढ़ें-नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां
नवादा में चार मंजिला मकान में लगी आग :घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुरेंद्र केसरी के मकान में अचानक आग लग गई. घरेलू सामान, आभूषण, कपड़े आदि भी आग की भेंट चढ़ गए. आग बुझाने के प्रयास में परिवार के कई लोग झुलस गए. परिवार के लोगों के साथ रह रही एक महिला ने मकान की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई हैं. वहीं एक बच्चे को कंबल से लपेट कर घर से नीचे फेंका गया है जो सुरक्षित है. दमकल की 2 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
बिल्डिंग में लगी थी आग...जान बचाने के लिए कूदी: महिला का नाम सोनम है. बताया जाता है कि कि बिल्डिंग में आग लगने की खबर सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल गए. महिला घर के अंदर ही फंस गई. जिसके बाद वो चौथी मंजिल से किसी तरह खिड़की के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि महिला खुद को बचाने के लिए पहले तो रेलिंग के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करती है. लेकिन जब आग की लपटों के बीच में फंस जाती है और उसे लगता कि वो आगे नहीं बढ़ पाएगी. तो तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा देती है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:दरअसल, चार मंजिला मकान में सुरेन्द्र केसरी का परिवार रहता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार मंजिला मकान में परिवार के सभी लोग देर शाम बैठे थे. उसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुई और पूरे मकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि धीरे-धीरे कपड़े की दुकान में पहुंच गई जिससे लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि मकान में 7 लोग थे. किसी तरह लोग बाहर निकल गए लेकिन एक महिला नहीं निकल पाई. जिसके बाद वह खिड़की से सीधा नीचे कूद गई. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है. जबकि आग इतनी भीषण थी कि आग में नीचे की मंजिल छोड़ ऊपर की तीनों मंजिल जलकर राख हो गई है.