नवादा: बिहार के नवादा में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई है. फास्ट फूड और कपड़ा दुकान में लगी आग की वजह से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात हैदराबादी फास्ट फूड और बिरयानी हाउस में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. शार्ट सर्किट के दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में भी जबरदस्त विस्फोट हुआ. जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
आग की चपेट में आया कपड़ा दुकान: गैस सिलेंडर और फ्रीज के विस्फोट से हैदराबादी फास्ट फूड दुकान का शटर टूट कर बाहर आ गया. दुकान में रखा सारा सामान धूं-धूंकर जलने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में सूरत साड़ी शोरूम को भी अपनी आगोश में ले लिया. जिससे सूरत साड़ी शोरूम रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मकान मालिक के द्वारा दुकानदार को दी गई, जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया.
20 लाख का हुआ नुकसान: सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया हालांकि तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया था. अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो कई दुकान जलकर राख हो जाता. हैदराबादी बिरयानी हाउस और सूरत साड़ी शोरूम में आग लगने से लगभग 20 लाख रुपया का नुकसान हुआ है. पीड़ित दुकानदार ने अग्निशमन विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शॉर्ट सर्किट से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, अंदर रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में जबरदस्त विस्फोट - Short Circuit In Nawada
Fire In Nawada: नवादा में आग लगने की घटना सामने आई है. एक फास्ट फूड दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से कपड़ा दुकान भी उसके चपेट में आ गई. अंदर रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में भी जबरदस्त विस्फोट हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
![शॉर्ट सर्किट से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, अंदर रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में जबरदस्त विस्फोट Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2024/1200-675-20401773-thumbnail-16x9-fire.jpg)
Etv Bharat
Published : Jan 1, 2024, 10:19 AM IST