बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार के बल पर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फिर वीडियो किया वायरल, मामला दर्ज - छेड़छाड़ के मामले में FIR दर्ज

नवादा में हथियार के बल पर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों ने महिला थाने में पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.

नवादा
नवादा

By

Published : Dec 11, 2020, 12:45 PM IST

नवादा: जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ हथियार के बल पर तीन लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अभियुक्तों ने नाबालिग की ली गई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं, घटना के बाद 3 दिसंबर को वीडियो वायरल होने पर पीड़िता के पिता ने महिला थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सामूहिक दुष्कर्म की घटना
जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर को घटना को अंजाम दिया गया था. इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने माता को दी थी, लेकिन पीड़िता के परिजनों ने लोकलाज के भय से चुप्पी साध ली. वहीं, जब 3 दिसंबर को यह वीडियो वायरल होना शुरु हुआ तो पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई.

परिजनों ने बताया कि नाबालिग 29 सितंबर की शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी रास्ते में गांव के तीन लड़कों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
परिजनों ने बताया कि आरोपियों की ओर से बार-बार दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. ऐसे में परिवार को जान का खतरा है. वहीं, महिला थाना प्रभारी बबीता रानी ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. शुक्रवार को न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details