नवादा:बिहार के नवादा में सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारपीट (Fight with shopkeeper in Nawada) कर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना नवादा जिले के भदौनी मोहल्ले की है. बदमाशों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की. जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःछात्रों को पिकनिक पर लेकर जा रही स्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत
रुपए मांगने पर मारपीटः घटना के बारे में बताया जाता है कि मोहम्मद शमशाद कुरैशी का पुत्र सागर कुरेशी अलीनगर में अपने किराना की दुकान बंद कर रहा था. उसी दौरान एक युवक पहुंच कर सिगरेट मांगा. जिसके बाद सागर कुरैशी ने सिगरेट दिए और रुपए की मांग की तो बदमाश युवक ने सागर कुरैशी के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने 112 आपातकालीन पुलिस सेवा को कॉल कर सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया.
ईंट-पत्थर से चेहरे पर माराः घायल के पिता मोहम्मद शमशाद कुरैशी ने कहा कि मोहल्ले में अक्सर युवक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. युवक अपनी दबंगई दिखाते रहता हैं. मेरा बेटा का कसूर इतना था कि सिगरेट देने के बाद पैसा मांगा. उसके बाद युवक ने कहा कि तुम हम से पैसा कैसे मांगा? इतना ही कहते ही युवक ने मारपीट शुरू कर दी. ईंट-पत्थर चेहरे लहूलुहान कर दिया.
"सिगरेट का पैसा मांगा था, जिसके बाद युवक ने मेरे बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करें."-मो. शमशाद कुरैशी, पीड़ित का पिता