नवादा:बिहार केनवादा में मारपीट के दौरान 2 लोग घायल (Two People Injured In Fight at Nawada) हो गए. जिले के रजौली थाना क्षेत्र के परमचौक गांव में दो भाई के साथ किराना दुकान संचालक ने मारपीट की है. जहां एक भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मारपीट की घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई है.
यह भी पढ़ें:गजब! शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची सहरसा पुलिस की जीप खराब, लोगों ने धक्का देकर सड़क तक पहुंचाया
घायल प्रिंस को किया गया पटना रेफर:दरअसल, यह पूरा मामला बीते रविवार का है. जहां किराना दुकानदार ने 20 रुपए के लिए दो युवक के साथ जमकर मारपीट की. जिसमे दोनों युवक घायल हो गए. जहां प्रिंस कुमार की हालत काफी गंभीर है. जिसे पटना पी.एम.सी.एच. रेफर किया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.