बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले हम खाएंगे गोलगप्पा...पहले हम खाएंगे के विवाद में मारपीट, 6 से ज्यादा घायल अस्पताल में भर्ती - नवादा में मारपीट

नवादा में गोलगप्पा खाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. अकबरपुर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है.

गोलगप्पा
गोलगप्पा

By

Published : Apr 7, 2021, 11:04 PM IST

नवादा: गोलगप्पा खाने को लेकर सोमवार को तेयार गांव में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर, कहा- वो दिन फिर नहीं देखना

प्राथमिकी दर्ज
घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेयार गांव के पल्लव कुमार पांडेय की पिटाई गांव के ही बिपिन कुमार ने यह कह कर दी कि गोलगप्पा पहले हम खाएंगे. बीच बचाव को आये पियूष कुमार, कार्तिक कुमार सहित अन्य लोगों की भी घायल कर दिया. घायल पल्लव कुमार पांडेय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

18 से ज्यादा नामजद
वहीं बिपिन सिंह के द्वारा भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गांव में इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है. दोनों तरफ से लगभग डेढ़ दर्जन से ऊपर लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details