नवादा: बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Nawada) हुई है जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनधारी मोड़ के पास हुई जहां तेज रफ्तार बस ने छड़ से लदे खड़े टेलर को भीषण टक्कर मार दी. बस सवार 15 घायल लोगों में 5 की हालात गंभीर बताई जा रही है. घायलों को कुछ लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए तो कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि अरमान बस धनबाद से पकरीबरांवा जा रही थी तभी धनधारी मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई.
पढ़ें-नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी
नहीं पहुंचा सरकारी एंबुलेंस:घटनास्थल पर मौजूद अंशु कुमार ने बताया कि बस काफी रफ्तार में थी. जिसकी वजह से वह छड़ लदे ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस पर कई बार कॉल लगाया गया लेकिन किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद सभी घायल निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल चले गए तो कुछ लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए.
"बस काफी रफ्तार में थी, जिसकी वजह से वह छड़ लदे ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस पर कई बार कॉल लगाया गया लेकिन किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद सभी घायल निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल चले गए और कुछ लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए."-अंशु कुमार, प्रत्यक्षदर्शी
घायलों का चल रहा है इलाज: सदर अस्पताल में जलेश्वर महतो की पत्नी सोना देवी और सुधीर कुमार को भर्ती कराया गया है. रमेश कुमार, राजेश कुमार और अमित कुमार को हल्की चोटें लगी है, जो अस्पताल में बिना एंट्री कराए हुए इलाज करा कर चले गए. कई घायलों को मौके पर पहुंचकर परिवार ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. अकबरपुर थाना के चौकीदार विष्णु देव प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना में लगभग 15 लोग घायल हुए हैं.
"जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना में लगभग 15 लोग घायल हुए हैं."-चौकीदार
पढ़ें-नवादा में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में हुई भिड़ंत, घटना स्थल पर स्कॉर्पियो छोड़ लोग फरार