नवादा: सूबे के नवादाके हिसुआ नगर (Hisua City) परिषद के वार्ड नंबर 3 अंतर्गत पांचू बभनटोली में कुत्ते के कारण जमकर विवाद (Uproar In Nawada) हुआ. मामला चाकूबाजी और रोड़ेबाजी तक पहुंच गया. दरअसल उदय सिंह के पुत्र गौरव कुमार के कुत्ते ने रास्ते से गुजर रहे उसी मोहल्ले के निवासी शिवालक सिंह के पुत्र बिंदेश्वरी सिंह को काटने के लिए झपट्टा मार दिया. बिंदेश्वरी सिंह ने कुत्ते से बचने के लिए उसपर ढेला (मिट्टी का टुकड़ा) चला दिया. ये बात कुत्ते के मालिक गौरव कुमार को नागवार गुजरी और उसने अपने छत के ऊपर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- बांका: पागल कुत्ते ने 13 लोगों को काट कर किया जख्मी
गौरव द्वारा किए जा रहे रोड़ाबाजी के क्रम में खुद गौरव की मां सहित विजय सिंह की पत्नी गायत्री देवी का सिर फट गया और बिंदेश्वरी सिंह के पैर में चोट आ गई. इस क्रम में और लोगों को भी चोटें आईं. बावजूद इसके गौरव कुमार बाज नहीं आया. वह लगातार चाकू और पिस्तौल लेकर लोगों को डराने धमकाने लगा.
घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी राजीव पटेल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखकर गौरव कुमार भागने लगा. बिंदेश्वरी सिंह का पुत्र सोनू कुमार भाग रहे गौरव को पकड़ने लगा. खुद को छुड़ाकर भागने के चक्कर में गौरव ने अपने पास रखे चाकू से सोनू कुमार के बाए तरफ पंजड़े के नीचे वार कर दिया और भागने लगा. थाना प्रभारी राजीव पटेल ने कुछ दूर दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. भागने के क्रम में गौरव ने अपने पिस्तौल को कहीं फेंक दिया.
यह भी पढ़ें-वफादारी हो तो ऐसी: मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा से भिड़ा कुत्ता, फिर...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा है. इसके पूर्व गौरव की मां शांति देवी के द्वारा बिंदेश्वरी सिंह सहित कई लोगों पर झूठा मुकदमा जिसका कांड संख्या 444/21 किया गया था. आज भी अपने बेटे द्वारा की गई पत्थरबाजी से सिर फटने के बावजूद सबसे पहले हिसुआ थाना पहुंचकर दूसरे पक्ष के लोगों पर मुकदमा करने का प्रयास किया गया. हालांकि इसमें सफलता नहीं मिली.
नोट: इस तरह के मामलों की शिकायत इन नंबरों पर 100, 18603456999 की जा सकती है