नवादा:बिहार के नवादा में टायर के स्क्रैप में भीषण अगलगी की घटना (Fierce fire in tire shop in Nawada) हुई है. आग के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. पटना-रांची एनएच 31 पर नवादा बाईपास के भदौनी के समीप अगलगी की भीषण घटना हुई है. अगलगी की घटना इतनी भयावह है कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- पटना की प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
टायर के ढेर में लगी आग: स्थानीय लोगों के द्वारा अगलगी की सूचना अग्नीशमन विभाग के टीम को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटी हुई है. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार किसी असामाजिक तत्वों ने टायर में आग लगा दी, जिससे ये घटना हुई है.
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी: स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बेकार टायर को उस स्थान पर जमा कर रखा जाता था, उसे रिसोलिंग के लिए दूसरे शहरों में भेजा जाता था. उसी जमा किये गए टायर में आग लगा दी गयी. अगलगी के कारण पूरे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं, अगलगी के बाद मौके पर अग्निशमन और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. फिलहाल आग पर काबू पाने का कार्य निरंतर जारी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, परिजनों में मची अफरा-तफरी