नवादा: जिले के कई मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने महिला मतदाताओं की काफी भीड़ देखने काे मिली. मतदान के प्रति महिलाएं काफी जागरूक दिखी. सुबह 7 बजते ही घर का कामकाज छोड़कर गली-मोहल्लों से टोली बनाकर मतदान केंद्र की ओर जाते नजर आई. इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग गई.
दरअसल, महिलाओं ने सबसे पहले अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद घरेलू कामकाज किया. मतदान के दौरान कई महिला मतदाताओं से बातचीत की गई, तो अपनी उद्गार व्यक्त किया. इस चुनाव में खासकर महिला मतदाताओं में वोट को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
महिला मतदाताओं की जुबानी-
कई साल से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हूं. मैंने तय किया है कि ऐसा नेता जीते, जो पूरे बिहार का विकास करें. महिलाओं को हक व अधिकार दिलाने का काम करें: अनीता देवी