बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा:ससुराल में दामाद की पीट पीटकर हत्या, हत्यारे ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - शरीर पर चाकू से वार

नवादा के भदौनी में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है वह मृतक का ससुर है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नवादा
नवादा

By

Published : Nov 19, 2020, 5:48 PM IST

नवादा: भदौनी के न्यू गुलजार के मोहल्ला निवासी निजाम अंसारी के पुत्र नसीम उर्फ पप्पू की बुधवार देर रात हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पप्पू के ससुर पर लगा है. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि नसीम उर्फ पप्पू को बुधवार देर रात ससुराल वाले घर से बुलाकर ले गए. ससुराल पहुंचते ही पप्पू की बुरी तरह से पिटाई की गई. दामाद को ससुर ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया. चिंताजनक हालत में दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

हत्यारा ससुर गिरफ्तार
नसीम उर्फ पप्पू के परिजनों ने युवक की मौत के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि पप्पू और उसकी पत्नी में पहले से ही लड़ाई झगड़ा चल रहा था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि देर रात पप्पू की पीट-पीटकर और शरीर पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details