बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Road Accident: सड़क हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर - अयोध्या धाम मंदिर के पास सड़क हादसा

नवादा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई है.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jul 8, 2021, 9:50 AM IST

नवादा:सूबे में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिन सड़क हादसे का मामला सामने आते रहता है. जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है. ऐसा ही मामला बिहार के नवादा (Nawada) जिले से सामने आया है. जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें:Nawada Road Accident: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station In Nawada) के नहर के समीप अयोध्या धाम मंदिर के पास की बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पिता और बेटा दोनों बाइक से मोतनाजे की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पिता और बेटे की मौत हो गई. जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:नवादा में जिस ट्रैक्टर से लौटनी थी बारात, उसी से कुचलकर हुई हम नेता के बेटे की मौत

घटना में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details