बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: फरोग-ए-उर्दू सेमिनार और मुशायरा का आयोजन - DDC Vaibhav Kumar

फरोग-ए-उर्दू कार्यक्रमडीडीसी वैभव कुमार ने कहा कि हमारी देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित कराने के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत है. हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहेंगे.

Farogh-e-Urdu Programme
Farogh-e-Urdu Programme

By

Published : Jan 30, 2020, 11:02 AM IST

नवादा: जिले के टाउन हॉल में फरोग-ए-उर्दू, मुशायरा और कार्यशाला का आयोजन किया गया. मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार के अधीन उर्दू निदेशालय की ओर से यह आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता डीडीसी वैभव कुमार ने की. डीडीसी ने जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद मो. सलमान रागीव भी मौजूद रहे.

स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत इराकी उर्दू गर्ल्स स्कूल की छात्रा ने स्वागत गान के साथ की. वहीं, शहर की चर्चित नवोदित गायिका कायनात नादरा ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मंच का संचालन डॉ. एजाज रसूल और शंकर कैमुरी ने किया. कार्यक्रम के अंत में जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बढ़ता है आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द'
इस मौके पर डीडीसी वैभव कुमार ने कहा कि यहां मुशायरा, सेमिनार व बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शंकर कैमुरी सहित नामचीन शायरों ने आयोजन को सफल बनाया. इसमें हिंदी, उर्दू, आपसी एकता पर बहुत अच्छा संदेश दिया गया. इससे आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहेगा. हमारी देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित कराने के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम की आवश्यकता है हमलोग आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details