नवादा:जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कुछ ऐसे गांव हैं, जहां के लोग अपनी मेहनत से फल-फूल उगा रहे हैं. इस क्षेत्र में बंजर जमीन होने के कारण लोग सब्जी और अनाज के लिए तरसते थे. मगर ग्राम निर्माण मंडल के सहयोग और लोगों की कड़ी मेहनत ने इस समस्या से भी निजात पा लिया.
50 एकड़ में हो रही खेती
जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर पहाड़ियों और जंगलों के बीच बसे झारणवां, रानीगदर और दनियां गांव में लोग अपनी मेहनत से 50 एकड़ में फसल उगा रहे हैं. दरअसल, पहाड़ी और जंगलों से घिरा इलाका होने के कारण यहां के लोग पानी को रोक नहीं पाते थे. इसके कारण यहां के लोगों को फसल उगाने में काफी परेशानी होती थी.
श्रमदान के लिए किया प्रोत्साहित
यही नहीं, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इन लोगों को किसी प्रकार की सरकारी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थी. इन परेशानियों को देखते हुए ग्राम निर्माण मंडल, सेखोदेवरा आश्रम के लोगों ग्रामिणों के बीच एक नई उम्मीद जगाई. उन्होंने लोगों को श्रमदान के लिए प्रोत्साहित किया.