नवादा: जिले के हिसुआ प्रखंड में किसान (Farmer) बाढ़ के बाद खाद के लिए जूझ रहे हैं. सोमवार को सरकारी रेट पर यूरिया मिलने की सूचना पर पहुंचे किसानों ने कई घंटे दुकान के बाहर इंतजार किया. लेकिन दुकान नहीं खुलने पर उन्होंने विश्वशांति चौक पर सड़क जाम (Block Traffic) कर दिया. घंटो चौक जाम रहने के बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम समाप्त कराना चाहा, पर किसान डटे रहे.
ये भी पढ़ें- साहब... DGP कहते हैं-लड़कियां पहले अपनी अदा पर लड़कों को फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं
बता दें कि सोमवार को किसानों के सूचना मिली थी कि पहचान पत्र लाने पर सरकारी रेट पर यूरिया दी जाएगी. जिसके बाद भारी संख्या में किसान हिसुआ प्रखंड के संतोष ट्रेडर्स और शिव ट्रेडर्स की दुकान के पास जमा हो गये. वहीं, किसानों के घंटों इंतजार के बाद भी दुकानें नहीं खुली. जिससे परेशान किसान सड़क जाम कर दिये. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों दुकानों को सील कर दिया. तब जाकर किसानों ने जाम समाप्त किया.