बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: किसान संगठनों ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं, कहा- काला कानून लेना होगा वापस - नवादा के किसान संगठन

अखिल भारतीय किसान महासभा के नवादा इकाई द्वारा पिछले आठ दिनों से जारी धरना समाप्त हो गया है. साथ ही धरने के आखिरी दिन किसान महासभा के नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों की प्रति को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया.

burned copies of farm laws in nawada
burned copies of farm laws in nawada

By

Published : Jan 14, 2021, 7:49 PM IST

नवादा: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति का पिछले आठ दिनों से जारी धरना समाप्त हो गया है. इस मौके पर किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सागर शर्मा ने बताया कि यह कानून भारतीय कृषि की नीलामी और किसानों की गुलामी का दस्तावेज है.

8 दिनों से जारी धरना समाप्त
अखिल भारतीय किसान महासभा के नवादा इकाई द्वारा पिछले आठ दिनों से जारी धरना समाप्त हो गया है. हालांकि इन लोगों ने इसके विरोध में तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया.

8 दिनों से जारी धरना समाप्त

ये भी पढ़ें-बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे पप्पू यादव, कहा- बिहार में अमंगल ही अमंगल

दिल्ली जाने की तैयारी
महासभा का कहना है कि यह कानून किसान के हित के खिलाफ है. यह किसी रद्दी की टोकरी में रहने लायक है. साथ ही इन लोगों ने कहा कि हर हाल में सरकार को इसे वापस लेना होगा. वहीं नेता सावित्री देवी का कहना है अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती है तो 18 तारीख को नवादा से भी दिल्ली के लिए किसान रवाना होंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details