नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसे में किसान की मौतहो गई है. हाइड्रा वाहन के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. मृतक अपने पुत्र के साथ खेत में काम कर घर वापस लौट रहा था तभी सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईड्रा वाहन के चपेट में आ गया. जख्मी किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
बेटे के साथ खेत गया था किसान: बता दें कि यह घटना जिले के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हारना बेला गांव की है. जहां हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है. मृतक किसान की पहचान हारना बेला गांव निवासी प्रसादी यादव के पुत्र बैजनाथ यादव के रूप में की गई है.
हाइड्रा वाहन के रौंदने से हुई मौत: मृतक के पुत्र कौशल कुमार ने बताया कि वो और उसके पिता खेत से कम कर अपने घर आ रहे थे. उसी समय बिजली का पोल उखाड़ने वाले हाइड्रा वाहन ने पीछे से उसके पिता को रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"मैं और मेरे पिता केत में काम करने गए थे. वहां से हम काम कर घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान बिजली को खंभा उखाड़ने आई हाइड्रा वाहन ने मेरे पिता को रौंद दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई."-कौशल कुमार, पुत्र
नवादा में हाइड्रा वाहन की चपेट में आया किसान, मौके पर हुई मौत - नवादा में सड़क हादसे में किसान की मौत
Accident In Nawada: नवादा में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें हाइड्रा वाहन के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. किसान खेत में काम कर घर वापस लौट रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.
नवादा में सड़क हादसा
Published : Nov 30, 2023, 10:32 AM IST