बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करंट लगने से किसान की मौत तो सर्पदंश से बच्चे की गई जान - खोदावंदपुर सदर पंचायत

नवादा में एक किसान को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं, बेगूसराय में 13 साल के बच्चे की सांप काटने से मौत हो गई है.

नवादा
नवादा

By

Published : Jul 26, 2020, 1:36 PM IST

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान महेंद्र महतो के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक किसान खेत में सिंचाई कर रहा था. तभी किसान महेंद्र हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. लोगों ने आनन-फानन में किसान को अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही फौरन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बेगूसराय में सांप काटने से मौत
वहीं, बेगूसराय में एक 13 वर्षीय सुमनटी कुमार की सांप काटने से मौत हो गई. बताया जाता है कि बेगूसराय के खोदावंदपुर में एक 13 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया. घटना के संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि सुमनटी खाना खाकर अपने बिछावन पर सोया था. तभी उसे किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया. इस दौरान परिजनों ने उसे घर से 200 मीटर दूर अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए झाड़ फूंक करवाना शुरू दिया. जब हालात बिगड़ने लगी तो परिजन उसे नजदीकी खोदावंदपुर प्रखण्ड स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details