बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूरिया वितरण को लेकर किसानों का हंगामा, NH-31 किया जाम - National Highway No-31

नवादा के रजौली प्रखण्ड के बिस्कोमान भवन में यूरिया वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर किसानों ने हंगामा किया. इस दौरान खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने सड़क भी जाम कर दिया.

किसानों का हंगामा
किसानों का हंगामा

By

Published : Sep 28, 2021, 2:17 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में रजौली प्रखण्ड (Rajauli Block) अन्तर्गत अर्चना नगर स्थित बिस्कोमान भवन आये किसानों ने खाद वितरण (Fertilizer Distribution) में अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 (National Highway No-31) को जाम कर दिया. उनका कहना है कि खाद के लिए सुबह 3 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं लेकिन बिस्कोमान मैनेजर कूपन मिलने के बाद भी खाद का वितरण सही ढंग से नहीं करते.

ये भी पढ़ें- यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसान, कृषि पदाधिकारी बोले- 'गांव तक पहुंचाने का नहीं लिया ठेका'

घटना की सूचना मिलने पर रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी मौके पर पहुंचे. त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस बल के साथ सड़क जाम को हटवाया. जिसके बाद यूरिया के लिए कूपन वाले किसानों को लाइन में लगाकर खाद का वितरण शुरू कराया.

बिस्कोमान मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि सोमवार से किसानों के बीच कूपन के अनुसार खाद का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है. सोमवार को 1 से 300 कूपन संख्या के लोगों के बीच खाद का वितरण किया गया. आज 301 से 600 तक के लोगों के बीच खाद का वितरण किया जाना था. जबकि कूपन के अलावे भी बहुत सारे किसान बिस्कोमान पहुंच कर खाद वितरण को लेकर हंगामा करने लगे. साथ ही हंगामा करते हुए एनएच-31 को जाम कर दिए.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के दावों से उलट जमुई में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, कालाबाजारी का लगाया आरोप

बिस्कोमान मैनेजर ने बताया कि अगले दिन कूपन संख्या 601 से 900 तक के किसानों के बीच खाद वितरण किया जाएगा. वहीं 901 कूपन संख्या से लेकर 1200 तक के किसानों के बीच गुरुवार को खाद वितरण किया जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपने कूपन संख्या के अनुसार ही खाद लेने आएं एवं शांतिपूर्ण तरीके से लेकर अपने घर जाएं.

वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 को जाम करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. शिनाख़्त के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details