नवादा:सदर अस्पताल में गुरुवार को महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर उत्पात मचाया. मरीज का इलाज ठीक ढंग से नहीं करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ किया. साथ ही उपद्रवियों ने इस दौरान चिकित्सा कर्मी के साथ भी मारपीट किया.
नवादा: सदर अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल, हिरासत में 4 लोग
महिला को मृत घोषित करने पर परिजनों ने वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा देर से देखने पर महिला की मौत हुई है. जबकि डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाई गई थी.
मृतक के परिजन रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि गोनवा ग्राम से हम लोग इलाज के लिए सुधा देवी को सदर अस्पताल लाए थे. जहां, घंटों प्रयास के बाद भी किसी चिकित्सा कर्मचारी ने मरीज का हाल तक जानने का प्रयास नहीं किया. वहीं, काफी देर बाद एक चिकित्सा कर्मी आया और मरीज को देखकर उसे मृत बता दिया. जिसके बाद हम लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया तब चिकित्सा कर्मी हाथापाई पर उतर आए.
मृत लाई गई थी महिला- डॉक्टर
महिला को मृत घोषित करने पर परिजनों ने वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा देर से देखने पर महिला की मौत हुई है. जबकि डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाई गई थी. वहीं, डॉ. एसडी अय्यर ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी गई है.
हिरासत में लिए गए 4 उपद्रवी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के पति समेत कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं, डॉक्टरों ने भी जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है.