नवादा: नवादा जिले के नरहट बाजार में मार्कोट्रेड कंपनी की टीम के साथ नवादा पुलिस ने छापेमारी की. नरहट चांदनी चौक बाजार से दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली जैस्मिन तेल की (Fake Jasmine Oil In Nawada) बरामदगी हुई है. खाली बोतल एवं रैपर भी बरामद किया गया है. इस मामले में शैलेश कुमार (पिता मुसाफिर वर्मा) और उपेंद्र प्रसाद (पिता स्व तुलसी महतो) को नकली तेल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों नरहट चांदनी चौक का रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-देखिये नीतीश की पुलिस का नया कारनामा: कैश नहीं तो 'PhonePe' से ही.. लेकिन घूस तो लेकर ही रहेंगे
थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई:थानाध्यक्ष ने (SHO On Fake Jasmine Oil in Nawada) ने बताया कि नरहट बाजार में दुकानदारों को नकली तेल के साथ पकड़ा गया. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में शैलेश की दुकान से मैरिको ब्रांड का 10 लीटर जैसमीन तेल का खाली बोतल मिली है. जिसपर 90 एमएल का रैपर मिला है. वहीं दूकानदार उपेंद्र प्रसाद के दुकान से मैरिको का जैस्मिन तेल भरा हुआ 90 एमएल के 1220 पीस और मैरिको के जैस्मिन तेल का रैपर 30856 पीस जोड़े की बरामदगी की गई.