नवादा:जिले के बुंदेलखंड थाने में जब्त स्प्रिट का गैलन अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक एएसआई और एक होमगार्ड के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
नवादा: बुंदेलखंड थाने में जब्त स्प्रिट हुआ ब्लास्ट, एएसआई और होमगार्ड के जवान झुलसे - आल्टो कार जब्त
बुंदेलखंड सहायक थाना पुलिस ने NH-31 पर स्थित सदभावना चौक के पास से एक ऑल्टो कार जब्त कर थाने लाई थी. जब्त ऑल्टो कार से 9 गैलन में 190 लीटर स्प्रिट पाया गया.
थाने में रखा स्प्रिट ब्लास्ट कर गया
बता दें कि एक दिन पहले ही बुंदेलखंड सहायक थाना पुलिस ने एनएच-31 पर स्थित सदभावना चौक के पास से एक ऑल्टो कार जब्त कर थाने लाई थी. जब्त ऑल्टो कार से 9 गैलन में 190 लीटर स्प्रिट पाया गया. थाने में रखा स्प्रिट बुधवार की शाम अचानक ब्लास्ट कर गया. जिससे एएसआई बीरेन्द्र पासवान और होमगार्ड जवान शिवबालक यादव गंभीर रूप से झुलस गए.
घायलों का जाना हालचाल
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान कुमार आलोक और सदर एसडीओपी विजय कुमार झा सदर अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जाना. घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई.