नवादा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition In Bihar) के बावजूद शराब कारोबारी इस अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. दूसरी तरफ उत्पाद विभाग (Excise department) की टीम भी लगातार छापेमारी कर अवैध शराब (Illegal Liquor) काे नष्ट करने में लगी है.
ये भी पढ़ें-असम से 50 लाख की शराब लेकर पहुंचा था बिहार, ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही उत्पाद विभाग ने यूं दबोचा
ताजा मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल विगहा गांव का है. यहां उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब की चार भट्टियों को नष्ट किया. वहीं, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल विगहा गांव में शराब की अवैध भट्टी को नष्ट किया.
'76 किलो जावा को भी नष्ट किया गया. साथ ही 320 लीटर महुआ शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग अपने साथ ले लाई है. कारोबारी का पता चल गया है. छापेमारी जारी है.': अनिल कुमार आजाद, उत्पाद अधीक्षक
ये भी पढ़ें-बिहार में पुलिसकर्मियों की होगी ग्रेडिंग परीक्षा, शराब तस्करों को सजा दिलाने पर मिलेंगे बेहतर नंबर
इस मौके पर एसआई गुड्डू कुमार, नगेंद्र कुमार सहित उत्पाद विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद थे. आपको बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद सूबे में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस लगातार शराब माफिया पर कार्रवाई कर उनके मंसबे को नेस्तांबूद भी करती है. लेकिन राज्य में फैले शराब कारोबारियों पर पूरे तरीके से नकेल कसने पर पुलिस फेल साबित हो रही है.