नालंदा :बिहार के नालंदा में (Liquor Smuggling In Nalanda) अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला (Attack on Excise department team in Nalanda) कर दिया. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हमला किया है. इस हमले में उत्पाद विभाग की टीम की कई गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं. ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. इस पथराव में उत्पाद विभाग की एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि 2 पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटे आई है. उत्पाद विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ भट्टबीघा गांव में छापेमारी के लिए गई थी.
ये भी पढ़ें : रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव:घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के भट्टबीघा गांव में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने दल बल के साथ गई थी. हालांकि छापेमारी के क्रम में भट्टबीघा गांव निवासी नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को शराब पीने और शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन जैसे ही गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेकर जाने लगी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.