नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर शराब के नशे में हर रोज दर्जनों व्यक्ति पकड़े जाते हैं. जबकि बिहार में लगातार हो रही मौतों की घटना सभी के सामने है. बावजूद इसके शराब के नशे में झूमते हुए लोगों की संख्या घटने के बजाय और बढ़ती जा रही है. ऐसे शराबियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार की रात नवादा में उत्पाद विभाग की टीम(Excise Department Team in Nawada) ने छापेमारी की. इसका नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने किया
पढ़ें-नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना
29 शराबियों पर शिकंजा: टीम ने झारखंड की ओर से आ रहे सभी छोटे-बड़े यात्री वाहनों के साथ मालवाहक वाहनों की सघन जांच की. इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त 29 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा है. पकड़े गए लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से करने के बाद शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. जिसके कारण शराब निर्माण एवं बिक्री के अलावे शराब के नशे में मिलने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई लगातार की जाती है. उन्होंने कहा कि नवादा के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार जांच चौकी पर सघन जांच अभियान चलाया गया.