बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब से हो रही मौतों के बाद भी शराबियों के हौसले बुलंद, उत्पाद विभाग ने 29 को किया गिफ्तार - नवादा में उत्पाद विभाग की टीम

बिहार में जहरीली शराब (Poisonous liquor in Bihar) से हाल ही में एक साथ कई मौते हुई है. इसके बाद भी राज्य में लगातार शराब पीने से मौत की घटना सामने आ रही है. नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान 29 लोगों को शराब के नशे में धुत्त पाया जिसे वो गिरफ्तार कर चौकी ले आए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में शराबी गिरफ्तार
नवादा में शराबी गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2022, 2:31 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर शराब के नशे में हर रोज दर्जनों व्यक्ति पकड़े जाते हैं. जबकि बिहार में लगातार हो रही मौतों की घटना सभी के सामने है. बावजूद इसके शराब के नशे में झूमते हुए लोगों की संख्या घटने के बजाय और बढ़ती जा रही है. ऐसे शराबियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार की रात नवादा में उत्पाद विभाग की टीम(Excise Department Team in Nawada) ने छापेमारी की. इसका नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने किया

पढ़ें-नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना



29 शराबियों पर शिकंजा: टीम ने झारखंड की ओर से आ रहे सभी छोटे-बड़े यात्री वाहनों के साथ मालवाहक वाहनों की सघन जांच की. इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त 29 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा है. पकड़े गए लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से करने के बाद शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. जिसके कारण शराब निर्माण एवं बिक्री के अलावे शराब के नशे में मिलने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई लगातार की जाती है. उन्होंने कहा कि नवादा के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार जांच चौकी पर सघन जांच अभियान चलाया गया.

"बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. जिसके कारण शराब निर्माण एवं बिक्री के अलावे शराब के नशे में मिलने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई लगातार की जाती है. नवादा के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार जांच चौकी पर सघन जांच अभियान चलाया गया."-राम प्रीति कुमार, उत्पाद निरीक्षक


शिक्षकों के गिरफ्तार होने की कबर वायरल: जांच के दौरान सरकारी शिक्षकों की गिरफ्तारी होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस बारे में उन्होंने बताया कि शराब के नशे में पाए जाने वाले लोग शिक्षक हैं या कि नहीं, यह बता पाना मुश्किल है. क्योंकि उनके पदों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. उन्होंने बताया कि एक भोजपुरी गायक कुंदन बिहारी है, जो शराब के नशे में मिले हैं. सभी शराब के नशे में पकड़े गए लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत दंडाधिकारी के समक्ष पेश कराया गया है. वाहनों की जांच टीम में एसआई नागेश कुमार, एएसआई अजय कुमार, एएसआई विनोद कुमार यादव,एएसआई धर्मेंद्र कुमार के अलावे सैप बल एवं उत्पाद आरक्षी के साथ-साथ गृगरक्षक जवान शामिल थे.

पढ़ें-नवादा में शराब से भरी पिकअप वैन पलटी, लूटने के लिए लोगों में मची होड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details