नवादा: बिहार के अलग-अलग जिलों में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नवादा जिले में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सदर एसडीओ के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा ये अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर DYSP अजय प्रसाद, ट्रैफिक इंचार्ज विजय सिंह समेत नगर परिषद की टीम मौजूद रही. वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर लगे वाहनों को जब्त किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान:वहीं दुकान के आगे दुकान लगाकर अतिक्रमण की समस्या जटिल होती जा रही थी. ऐसे अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की गई, जिसमें कई दुकानों का सामान भी नगर परिषद के द्वारा जब्त किया गया. ट्रैफिक इंचार्ज , नगर पार्षद राजेश रंजन, सुनील कुमार, मोहम्मद मुन्ना के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को शहर से हटवाया गया. साथ ही भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई.