नवादाःजिले के बुधौल स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें पटना की शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी ने रोजगार कैंप लगाकर युवाओं का चयन किया. जिसके लिए जिले के 92 युवकों ने आवेदन दिया था. उनमें से 27 युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन किया गया.
नवादा में रोजगार मेला का किया गया आयोजन, 27 युवाओं का हुआ चयन - शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी
नवादा में डीआरसीसी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान 27 युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से यह तय किया गया है कि हर सप्ताह रोजगार कैम्प लगाकर प्रवासी श्रमिक औ बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
बारीकियों से प्रमाण पत्र की जांच
कंपनी के अधिकारियों ने सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र को बारीकियों से जांचा. साथ ही चयन के आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जॉब के लिए चयनित किया. इस दौरान डीआरआरसीसी के प्रबंधक रवि रंजन कुमार ने जॉब के लिए आये युवाओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. जिसका असर कैम्प में दिखाई दिया. वहीं युवाओं के बैठने के लिए पर्याप्त जगह निर्धारित की गई थी.
हर सप्ताह लगाया जाएगा रोजगार कैम्प
जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से यह तय किया गया है कि हर सप्ताह रोजगार कैम्प लगाकर प्रवासी श्रमिक और बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा यह प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय एम्प्लॉयर से अधिक से अधिक संपर्क किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जॉब मिल सकें. हमारा यही प्रयास रहेगा के जिले के प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगार युवाओं को जिले के अंदर ही रोजगार मुहैया कराया जाए.