बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: लूट की बाइक के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार - नवादा अपराधी गिरफ्तार

नवादा में लूट की बाइक के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पांच बाइक और 13 मोबाइल बरामद किया गया है.

nawada bike loot
nawada bike loot

By

Published : May 10, 2021, 10:09 PM IST

नवादा: थाना क्षेत्र के रूपौ थाना पुलिस ने रविवार की रात बेनीपुर और रोह थाना क्षेत्र के समरीगढ़ गांव में छापेमारी की. आधी रात से अहले सुबह तक चली छापेमारी में आठ बाइक चोर को चोरीके तीन सहित कुल पांच बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री

अनुसंधान के आधार पर छापेमारी
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को बुधौली और बहेड़ा के पास हुई बाइक लूट की दर्ज प्रथमिकी पर जारी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी की गई थी. इस प्रकार बाइक लूट की पूरी टीम का उद्भेदन कर लिया गया है. जिसके निशानदेही पर रूपौ, रोह सहित कई थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

लूट की बाइक बरामद
तीन बाइक के साथ सुदीप कुमार, गुड्डू कुमार, रौशन कुमार, दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर से राजीव कुमार और रोह थाना क्षेत्र के समरीगढ़ से सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बेनीपुर के सुदीप कुमार के घर से लूट की मोबाइल भी बरामद की गयी है. जबकि प्रदीप कुमार के दुकान में रखी गई लूट की बाइक बरामद की गयी. इस प्रकार कुल आठ अपराधियों को पांच बाइक और 13 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details