नवादा:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया भर के छोटे-बड़े व्यापारियों की कमर तोड़ रखी है. मौउरी बनाने वाले शिल्पकार की तो इन दिनों कोरोना की वजह से बुरा हाल हो गया है. इनका व्यापार शादी-विवाह के सीजन पर निर्भर होता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादियां कम होने से इनके कारोबार पर बुरा असर पड़ा है. इस धंधे से जुड़े लोग बदहाली का सामना कर रहे हैं.
मालाकारों की उम्मीदों पर फिरा पानी
कोविड-19 ने इस बार शादी की शहनाई थाम दी है. सन्नाटे में कुछ शादियां जरूर हो रही है, लेकिन लोगों ने सिर्फ परंपरा का निर्वहन किया. जो शादियां हो रहीं है. वो औपचारिकता मात्र ही है. परिवार के सदस्य तक शामिल नहीं हो पा रहे हैं. अप्रैल, मई और जून में जबरदस्त लग्न था, लेकिन बाजार से लेकर विवाह भवन तक सबकुछ शांत रहा. शादी विवाह के अवसर पर मौउरी बनानेवाले मालाकार इसके लिए साल के शुरुआत से सामग्री जुटाना शुरू कर देते हैं. उन्हें उम्मीद रहती है कि इस सीजन अच्छी कमाई होगी पर कोरोना ने उनके सारे उम्मीदों पर पानी फेर दिया.