नवादा:आर्थिक अपराध इकाई बिहार (Economic Offences Unit Bihar) की टीम इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ईओयू की टीम ने जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड (Sirdala Block) क्षेत्र के लौंद बाजार में छापेमारी की. आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम ने ये कार्रवाई भोजपुर जिले के कोईलवर में सीओ रहे अनुज प्रसाद के आवास पर की है.
ये भी पढ़ें:पूर्व DSP पंकज कुमार रावत के पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा
आर्थिक अपराध इकाई के छापेमारी के दौरान मौके पर सिरदला पुलिस के अधिकारियों और जवान घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी. वहीं टीम के सदस्य घर के अंदर तलाशी में जुटी रही. बताया जा रहा है कि 18 नवम्बर 2021 को इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज किया गया.