नवादा: लॉकडाउन में अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने निकले थे. ये अपराधी नवादा वाया ओढ़नपुर की तरफ से समाय सिकंदरा की ओर जा रहे थे. समाय रोड में मंझनपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान उनको रोककर तलाशी ली गई.
नवादा: Lockdown में वाहन चेकिंग के दौरान, देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - Lockdown
चेकिंग के दौरान उन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक 9 एमएम की मिस फायर्ड कारतूस, एक 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है.
अपराधियों के पास से बरामद हुए हथियार
चेकिंग के दौरान उन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक 9 एमएम की मिस फायर्ड कारतूस, एक 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
पकड़े गए दोनों अपराधियों में से एक मंटू कुमार उर्फ टुल्लू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरा का रहनेवाला है. वहीं, दूसरा सुरेंद्र उर्फ पंकज यादव वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भुआलचक गांव का रहनेवाला है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए तफ्तीश में जुट गई है.