नवादा: जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के गोंदापुर निवासी स्व. बालदेव साव के पुत्र महेंद्र प्रसाद के रूप में हुई. महेंद्र प्रसाद सिरदला बाजार में मेडिकल स्टोर के मालिक थे. वे पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे.
नवादा: परिवारिक कलह से तंग आकर दवा दुकानदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - सिरदला बाजार में मेडिकल स्टोर
स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र प्रसाद कि तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उनके घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.
घर में लगाई फांसी
घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि महेंद्र प्रसाद ने सिरदला स्थित अपने घर मे ही फांसी लगाकर खुदकुशी की है. उन्हें फंदे पर लटकता देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र प्रसाद कि तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उनके घर पर कोई भी नहीं था. उनके पत्नी और बच्चे झारखंड के टाटा गए हुए हैं. मृतक महेन्द्र प्रसाद तीन दिन पूर्व ही टाटा से अपने आवास सिरदला पहुचे थे. लोगों ने बताया कि महेंद्र ने परिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है.