नवादा: एक हजार की आबादी के लिए सिर्फ एक नल, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं लोग
हजार लोगों की बस्ती में सिर्फ एक नल होने से पानी की भीषण समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में लोगों को अपने मोहल्ले से काफी दूर स्थित प्रखंड परिसर के पहाड़ी चापाकल की मदद से पानी लाना पड़ रहा है.
नवादा: जिले के नारदीगंज प्रखंड के पांडपा गांव के महादलित बस्ती में लोगों को अभी भी पेयजल के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्हें आज भी पानी लेने जाने के लिए काफी दूर तक का सफर तय करना पड़ता है. मोहल्ले में पीएचईडी को जल की सप्लाई करनी है, लेकिन लगभग सौ घर की संख्या वाले इस मोहल्ले में सिर्फ एक नल होने के कारण सभी लोग पानी निर्धारित समय में नहीं भर पाते हैं. ऐसे में अगर बिजली नहीं आई तो कई मोहल्लेवासी पीने के पानी के लिए तरसते रहते हैं. जबकि, सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत 2020 तक सूबे के हर घरों में जल,नल, पक्की नाली और गली को देने की बात कही है.
नवादा जिला पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम का कहना है कि पांडपा पंचायत में एक पुरानी स्कीम 2016 से चल रही थी. अब उसके पुनर्गठन के लिए 50 लाख 89 हजार 6 सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और निविदा भी प्राप्त कर लिया गया है सभी घरों को चिन्हित कर शीघ्र ही जलापूर्ति की जाएगी.