बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: एक हजार की आबादी के लिए सिर्फ एक नल, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं लोग - एक बूंद पानी पीने को तरसे लोग

हजार लोगों की बस्ती में सिर्फ एक नल होने से पानी की भीषण समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में लोगों को अपने मोहल्ले से काफी दूर स्थित प्रखंड परिसर के पहाड़ी चापाकल की मदद से पानी लाना पड़ रहा है.

पानी का संकट

By

Published : Aug 12, 2019, 12:54 PM IST

नवादा: जिले के नारदीगंज प्रखंड के पांडपा गांव के महादलित बस्ती में लोगों को अभी भी पेयजल के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्हें आज भी पानी लेने जाने के लिए काफी दूर तक का सफर तय करना पड़ता है. मोहल्ले में पीएचईडी को जल की सप्लाई करनी है, लेकिन लगभग सौ घर की संख्या वाले इस मोहल्ले में सिर्फ एक नल होने के कारण सभी लोग पानी निर्धारित समय में नहीं भर पाते हैं. ऐसे में अगर बिजली नहीं आई तो कई मोहल्लेवासी पीने के पानी के लिए तरसते रहते हैं. जबकि, सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत 2020 तक सूबे के हर घरों में जल,नल, पक्की नाली और गली को देने की बात कही है.

पेयजल का संकट एक बूंद को तरसे लोग
हजारों लोगों के लिए बस एक नललगभग एक हजार की आबादी वाले इस गांव में अभी तक सिर्फ एक नल है. वो भी पूरी तरह बिजली पर निर्भर है. कुछ दिनों से बिजली की दयनीय हालत होने के कारण एकबार फिर से पेयजल की संकट खड़ी हो गई है. लोगों को अपने मोहल्ले से काफी दूर स्थित प्रखंड परिसर के पहाड़ी चापाकल की मदद से पानी लाना पड़ रहा है.
बूंद-बूंद को तरसते लोग
क्या कहते हैं लोगप्रखंड परिसर में पानी लेने आई गांव की एक बच्ची सुधा कुमारी का कहना है कि हम लोगों को चार-पांच सालों से पानी की समस्या बनी हुई है. ब्लॉक से पानी लाना पड़ता है. हम लोगों के पास नल नहीं है. इसलिए सुबह-शाम यहां पानी लेने आना पड़ता है. वहीं, एक महिला का कहना है कि इलाके में एक नल है. जहां पानी के लिए काफी भीड़ लग जाने से बच्चों में लड़ाई हो जाती है. इसलिए हमलोग यहां दूर पानी के लिए आते हैं.
सुधा कुमारी, स्थानीय निवासी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नवादा जिला पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम का कहना है कि पांडपा पंचायत में एक पुरानी स्कीम 2016 से चल रही थी. अब उसके पुनर्गठन के लिए 50 लाख 89 हजार 6 सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और निविदा भी प्राप्त कर लिया गया है सभी घरों को चिन्हित कर शीघ्र ही जलापूर्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details