बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर डॉ. श्रवण कुमार पहुंचे अस्पताल, पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण - sdo chandrasekhar azad

एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन, अभी तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है.

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर डॉ श्रवण कुमार पहुंचे अस्पताल

By

Published : Sep 25, 2019, 3:42 PM IST

नवादा: राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ. श्रवण कुमार अनुमंडलीय अस्पताल रजौली पहुंचे. उन्होंने राज्य में पूरे सितम्बर महीने में चल रहे पोषण महीने के काम की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री डॉ. श्रवण कुमार पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कुपोषित बच्चों के इलाज के बारे में अस्पताल कर्मियों से बात भी की.

डॉ. श्रवण कुमार ने किया पोषण पुनर्वास केंद्र की जांच

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर पहुंचे डॉ श्रवण कुमार
दरअसल, जिले में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं से पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलने वाले सुविधाओं को लेकर पूछताछ की. वहीं मरीजों ने उनसे खुलकर बातचीत की. इस मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने मंत्री डॉ. श्रवण कुमार से पीकू नवजात सघन चिकित्सा इकाई बारे में बात की.

एसडीओ ने की डॉ. श्रवण कुमार से बात

श्रवण कुमार ने ली कार्यों की जानकारी
एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन, अभी तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और जीएनएम की कमी के कारण पीकू के शुभारंभ होने में कठिनाई आ रही है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि डीएम की ओर से उन्हें इसकी जानकारी मिली थी. जिले को 80 जीएनएम और एएनएम मिले हैं. यदि उनमें से एक भी जीएनएम और एएनएम नहीं मिले हैं तो इसके लिए डीएम से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और शौचालय की व्यवस्था पर भी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details