बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: डीपीएम ने जीविका ग्राहक सेवा केंद्र का किया उद्घाटन - जीविका ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

नवादा जिले में गुरुवार को डीपीएम पंचम कुमार दांगी ने फीता काटकर जीविका ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बैंकिंग सुविधा और महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के मकसद से इस केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.

dpm inaugurated jeevika customer service center
ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घान करते डीपीएम

By

Published : Jul 24, 2020, 10:12 AM IST

नवादा:जिले में गुरुवार को जीविका ग्राहक सेवा केंद्र फिनो बैंक का उद्घाटन किया गया. यह बैंक आदर्श जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. वहीं इस बैंक का उद्घाटन जिला परियोजना पदाधिकारी पंचम कुमार दांगी ने फीता काटकर किया.
ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन
इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जीविका ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर बैंकिंग सुविधा सरलता से उपलब्ध कराना है. इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार मुहैया कराना है. इसके साथ ही जीविका सामुदायिक संगठन, ग्राम संगठन और संकुल को पैसा लेन-देन के लिए पंचायत स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराना है. वहीं पदाधिकारी ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घान करते डीपीएम
कई लोग रहें उपस्थितग्रामीण क्षेत्रों में यह अक्सर देखा गया है कि लोगों को पैसे की लेनदेन करने में खासा परेशानी होती है. इसे देखते हुए इस केंद्र का निर्माण कराया गया. इस मौके पर दीपक कुमार, मोहम्मद जावेद, क्षेत्रीय समन्वयक, वरुण कुमार एफडी और आदर्श जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियां उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details