नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र मके राजा देवर गांव और नन्दलाल बिगहा के बधार में जिला मद्यनिषेध इकाई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
नवादा में दर्जनों शराब भट्ठी ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब बरामद - शराब भट्ठी ध्वस्त
नवादा में पुलिस ने दर्जनों शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. बताया जाता है कि पुलिस को दूर से ही देख कर धंधेबाज और कारोबारी भागने में सफल रहे.
मौके से कारोबारी फरार
पुलिस ने करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब और जावा महुआ को नष्ट किया है. बताया जाता है कि पुलिस को दूर से ही देख कर धंधेबाज और कारोबारी भागने में सफल रहे. इस छापेमारी के क्रम में पुअनि दीपक कुमार राउत, पुअनि ऋषिकांत सिंह और पुलिस बल ने अकबरपुर थाना पुलिस के सहयोग से 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया.
शराब बनाने वाला उपकरण जब्त
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नवादा जिले की पुलिस हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब बनाने वाले उपकरण जब्त कर रही है. साथ ही शराब भी जब्त कर नष्ट कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है.