नवादाः उपभोक्ता संरक्षण फोरम ( Consumer Protection Forum ) में गुरुवार को लोक अदालत ( Lok Adalat ) का आयोजन कर समझौते के आधार पर एक दर्जन से अधिक मामलों का निपटारा किया गया. वहीं, पीठासीन पदाधिकारी डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि सस्ता और सुलभ न्याय का सबसे पड़ा पटल लोक अदालत है.
इसे भी पढ़ें-मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी मेगा लोक अदालत, सैकड़ों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
"लोक अदालत का प्रयास है कि समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा हो. इससे पक्षकारों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल पाता है. यह बात सही है कि मामलों को काफी लंबा खींचा जाता है जिससे अदालत के सा पक्षकारों का भी समय व धन का नुकसान होता है. समय व धन का नुकसान से बचने के लिए लोक अदालत सबसे बड़ा पटल है. जिसमें समझौता के आधार पर मामलों के निपटारे का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए."-डॉ. पूनम शर्मा, पीठासीन पदाधिकारी