बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या, सबूत छुपाने के लिए शव को जलाया - dowry greed murdered woman

नवादा जिले के नरहट प्रखंड में ससुराल वालों ने दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या कर दी. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए महिला के शव को जला दिया. मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 6, 2021, 9:51 PM IST

नवादा: जिले के नरहट प्रखंड के बभनौर गांव में दहेज (Dowry) लोभियों ने अपनी बहु की हत्या कर दी. हत्या के बाद विवाहिता के शव को जला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. गांव के लोगों ने शनिवार को विवाहिता के पिता महेंद्र प्रसाद यादव को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें-अरवल से नवादा खींच लाई मौत, बदमाशों ने बहनोई पर चलाई गोली, निशाना चूकने से साले की मौत

दहेज के लिए की हत्या
अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर महेंद्र प्रसाद यादव अपने घर भूलन बीघा हिसुआ से सीधा अपनी बेटी के ससुराल बभनौर पहुंचा, जहां उसकी बेटी की लाश श्मशान में जल रही थी. आनन-फानन में लड़की के ससुराल वाले विवाहिता के परिजनों को आते देख श्मशान घाट से भाग निकले.

वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार
मृतक के पिता ने घटना की सूचना नरहट थाना को दी. थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि जब तक पुलिस पहुचीं तब तक लाश करीब-करीब जल चुकी थी. इस मामले में मृतक के परिवार वालों ने मृतक के पति आशीष यादव, ससुर बिरजु यादव, सास मीना देवी सहित अन्य 8 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज करवाया है.

दहेज के लिए करते थे परेशान
घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. मृतक के पिता नें बताया की मेरी बेटी की शादी किये करीब छह साल हो चुके थे. एक चार साल की नातिन और दो साल का नाती है. शादी के कुछ दिनों के बाद मुझे बेटी के ससुराल वालों की तरफ से रुपयों के खातिर बार-बार परेशान किया जाता था. तब मैंने तीन चार बार में चार लाख रुपए बेटी के ससुर के हाथों में दिए थे, लेकिन कुछ रुपये के खातिर मेरी बेटी की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-वायरल तस्वीर का सच: बालिग है दुल्हन, ये रहा 'आधार'

मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details