नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने जिले में चल रहे डोर टू डोर सर्वे कार्यक्रम को सफल बनाने में लोगों से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सर्वे हमलोग इसलिए कर रहे हैं. ताकि कोरोना के संक्रमण से जिले को बचा सकें. डीएम ने घर-घर जाकर सर्वे करने वालों को सच्ची बात बताने और उनसे ना घबड़ाने को कहा है.
नवादा: DM की लोगों से अपील- जांच करने गई टीम को दें सही जानकारी
नवादा में डीएम यशपाल मीणा ने लोगों से सर्वे करने गई टीम को सही जानकारी देने की अपील की है. सर्वे में जिला प्रशासन ने 995 टीम को लगाया है.
स्वस्थकर्मियों में भय का माहौल
डीएम का यह बयान तब सामने आया है जब सूबे में कहीं ना कहीं पर सर्वे या जांच करने गई टीमों पर हमला किया गया है. बता दें सूबे में कई जगहों पर स्वस्थकर्मियों पर हमला करने की घटना सामने आई है. जिसके बाद से स्वस्थकर्मियों में भय का माहौल है. नवादा में इसकी आशंका इसलिए है, क्योंकि इन दिनों राज्य के चार जिलों में पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर कोविड-19 संदिग्धों की खोज के लिए सर्वे चल रहा है. जिसमें नवादा भी नाम शामिल है.
प्रत्येक 3 टीम पर 1 सुपरवाइजर
कोविड-19 के संदिग्धों की खोज के लिए डोर टू डोर सर्वे में जिला प्रशासन ने 995 टीम को लगाया है. जिसमें आशा और आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं. प्रत्येक 3 टीम पर 1 सुपरवाइजर रखा गया है. जो अपने वरीय ऑथोरिटी को रिपोर्ट करती है.