बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का घर-घर जनसंपर्क अभियान आज से शुरू, कार्यकर्ता गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां

संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि शक्ति स्तर, मंडक स्तर और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता लोगों के मोबाइल नंबर और डिटेल्स एकत्रित करेंगे. हर मंडल में 250 लोगों के समूह का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जा रहा है.

nawada
nawada

By

Published : Jun 11, 2020, 8:22 AM IST

नवादाः बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. आज से बिहार के हर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. जिसमें कार्यकर्ता जनता को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.

जनता से जुड़ने की तैयारी
जिले के बीजेपी कार्यालय में घर-घर जनसंपर्क अभियान के बारे में जानकारी दी गई. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हमलोगों ने जनता से जुड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. 11 जून से शुरू होने वाला ये कैंपेन 30 जून तक चलेगा.

प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी नेता

500 लोगों को जोड़ने का प्रयास
संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि शक्ति स्तर, मंडक स्तर और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता लोगों के मोबाइल नंबर और डिटेल्स एकत्रित करेंगे. हर मंडल में 250 लोगों के समूह का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले भर में 72 मतदान केंद्र हैं. हर केंद्र पर 500 लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

मोदी सरकार का कार्यकाल
वहीं, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का चारों ओर विकास हुआ है. हमलोग सरकार के कामों को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार, जिला महासचिव रामानुज, पूर्व विधायक कन्हैया कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details