बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कुत्ते ने नवजात को नोंच-नोंचकर खाया, अवैध गर्भपात के बाद फेंका था बच्ची का शव - नवादा क्राइम न्यूजॉ

अवैध गर्भपात के बाद करीब 7-8 महीने की बच्ची के शव को नवादा के जेल रोड से उठाकर एक कुत्ता सदर अस्पताल में (Dog Reached Sadar Hospital With newborn Deadbody) घुस गया. इसके बाद कुत्ते ने नवजात शिशु के शव को नोंच-नोंचकर खाया. जानें पूरा मामला...

कुत्ते ने नवजात को नोंच-नोंचकर खाया
कुत्ते ने नवजात को नोंच-नोंचकर खाया

By

Published : Mar 1, 2022, 10:10 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा जिले के सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक आवारा कुत्ता अपने मुंह में नवजात शिशु को दबाए हुए अस्पताल परिसर में घुस जाता है. फिर वहीं पर उसे नोंच-नोंचकर (Dog Ate newborn In Nawada )खाने लगता है. इस घटना को देख लोग कुत्ते पर पत्थर बरसाने लगते हैं. उसे भगाने लगते हैं. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

इसे भी पढ़ें- संदूक में मिला दो दिन से गायब बच्ची का शव

आपको बता दें कि कुत्ते के मुंह में जिस नवजात को लोगों ने देखा, उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. संभावना जताई जा रही है कि किसी क्लीनिक में अवैध तरीके से गर्भपात के बाद नवजात के शव को कहीं फेंक दिया गया था, जिसे कुत्ता उठा लाया. इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले हर व्यक्ति दहल उठा.

इसे भी पढ़ें-जानें, कहां एक मरे हुए कुत्ते को 9 साल बाद मिला न्याय, ₹ 3 लाख का मुआवजा

कुत्ते को जब लोगों ने खदेड़ा तो कुत्ता नवजात शिशु के शव को छोड़कर भाग गया. हालांकि, कुत्ते के नोंचे जाने से नवजात शिशु का शव क्षत-विक्षत हो गया था. नवजात शिशु के कई अंग गायब मिले. इस खबर के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोग उस निर्दयी मां को कोसने से भी गुरेज नहीं आए, जिसकी कोख से पैदा हुई बच्ची को कुत्ते ने नोंच डाला. स्थानीय लोग बताते हैं कि नवादा के पुरानी जेल रोड में अवैध रूप से कई क्लीनिक चलते हैं, जहां इस तरह के अवैध गर्भपातों को अंजाम दिया जाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details