नवादा:बिहार में कोरोना वायरस के 66 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में कोरोना के 3 पॉजिटिव केस आए हैं. इस बीच जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कोरोना से संबंधित अपडेट को लेकर प्रेसवार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.
डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है. एहतियातन जो भी जरूरी कार्य हैं, वो किए जा रहे हैं. अब तक 199 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें 197 सैंपल की जांच नेगेटिव आए हैं. मौजूदा समय में सिर्फ 2 सैंपल पॉजिटिव हैं. पहले वाले पॉजिटिव केस रिसैम्पलिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
1495 लोगों को किया गया क्वारंटीन
मौके पर डीएम ने कहा कि अभी तक कुल 1495 लोगों को विभिन्न स्थानों पर क्वारंटीन किया गया है. जिन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्हें सारी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. डीएम ने यह बताया कि जहां से सैंपल पॉजिटिव मिला है, उस इलाके को सील कर दिया गया है. बचे 2 पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
पॉजिटिव केस आने के बाद से लगाया NDRF की टीम
जिले में पॉजिटिव केस को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. यह टीम शहर और पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. इसके अलावा उस गांव में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है.