बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घबराने की जरूरत नहीं, नवादा में नियंत्रित है कोरोना की स्थिति- DM - कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच नवादा डीएम ने जिले की स्थिति को लेकर बैठक की. जहां उन्होंने स्थिति को कंट्रोल में बताया और जिलावासियों से न डरने की अपील की.

नवादा डीएम ने की बैठक
नवादा डीएम ने की बैठक

By

Published : Apr 14, 2020, 11:05 AM IST

नवादा:बिहार में कोरोना वायरस के 66 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में कोरोना के 3 पॉजिटिव केस आए हैं. इस बीच जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कोरोना से संबंधित अपडेट को लेकर प्रेसवार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.

डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है. एहतियातन जो भी जरूरी कार्य हैं, वो किए जा रहे हैं. अब तक 199 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें 197 सैंपल की जांच नेगेटिव आए हैं. मौजूदा समय में सिर्फ 2 सैंपल पॉजिटिव हैं. पहले वाले पॉजिटिव केस रिसैम्पलिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आया है.

1495 लोगों को किया गया क्वारंटीन

मौके पर डीएम ने कहा कि अभी तक कुल 1495 लोगों को विभिन्न स्थानों पर क्वारंटीन किया गया है. जिन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्हें सारी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. डीएम ने यह बताया कि जहां से सैंपल पॉजिटिव मिला है, उस इलाके को सील कर दिया गया है. बचे 2 पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

यशपाल मीणा, जिलाधिकारी

पॉजिटिव केस आने के बाद से लगाया NDRF की टीम

जिले में पॉजिटिव केस को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. यह टीम शहर और पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. इसके अलावा उस गांव में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है.

माइक्रोप्लान के तहत घर- घर जाकर संदिग्धों का किया जाएगा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग को 14 अप्रैल तक सर्वे कर मेट्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. 15 अप्रैल से घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर संदिग्ध लोगों की सूची तैयार करेंगे.

2 नये पॉजिटिव केस वाले गांव सील

यशपाल मीणा ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 2 लोगों का सैंपल पॉजिटिव मिलने के बाद उस गांव को पूर्णरूपेण 3 किलोमीटर तक सील कर दिया गया है. वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया है, जो शिफ्ट के हिसाब से काम कर रहे हैं. साथ ही वहां के लोगों को खाद्यान्न के दिक्कत ना हो इसके लिए पीडीएस दुकानदार के माध्यम से खाद्यान्न उसके घर पहुंचाया जा रहा है.

CS या PHC प्रभारी को फोन कर मांग सकते हैं एम्बुलेंस

स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के अलावा अगर किसी अन्य बीमारी के शिकार हैं और डॉक्टरी इलाज कराना जरूरी है तो ऐसी स्थिति में सिविल सर्जन और नजदीकी पीएससी का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन करें एंबुलेंस की मांग करें. जिले में 26 एंबुलेंस चालू स्थिति में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details